India has been one of the World's fastest Growing large economies states by International Monetary Fund. IMF said, asserting that the country has carried out several key reforms in the last five years, but more need to be done. As per the report, India with growth averaging about 7% over past five years and more reforms are needed to sustain this high growth.
मोदी सरकार के लिए आईएमएफ की ये सूचना खुशखबरी लेकर आया है । बता दें कि भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है । आईएमएफ ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए साफ किया है कि भारत की औसत वृद्धि दर सात फीसदी रही है और लगातार बढ़ोत्तरी से भारत बेहतर होगा ।
#Modigovernment #IMF #Fastestgrowingeconomy